पर्यावरण मंत्री ने बाघिन के हमले में महिला वनरक्षक की मौत पर शोक जताया

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 11:22 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघिन के हमले में महिला वनरक्षक की मौत पर रविवार को शोक व्यक्त किया और जोखिम के बावजूद बेहतरीन कार्य करने के लिए वन विभाग के अग्रिम मोर्चे के नायकों की सराहना की।

मंत्री ने ट्वीट किया, “श्रीमती स्वाति डुमाने के निधन से गहरा दुख हुआ। हमारे वन विभाग के अग्रिम मोर्चे के नायक जोखिमों के बावजूद बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। श्रीमती डुमाने के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ऊं शांति।”
अधिकारियों के अनुसार, ताडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व में शनिवार सुबह एक बाघिन ने डुमाने पर हमला कर उनकी जान ले ली, उस वक्त वह तीन अन्य कर्मियों के साथ एक सर्वेक्षण कर रही थीं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News