गाइडेड मिसाइल विध्वंसक विशाखापत्तनम रविवार को होगा नौसेना में शामिल

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 01:06 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) मिसाइलों और पनडुब्बी रोधी रॉकेटों से लैस स्वदेश में निर्मित ‘स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक विशाखापत्तनम'' को रविवार को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी नौसेना कमान में होने वाले समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शीर्ष नौसैनिक कमांडर शामिल होंगे।

अधिकारियों ने कहा कि ''विशाखापत्तनम'' सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, पनडुब्बी रोधी रॉकेट और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध एवं संचार उपकरणों सहित घातक हथियारों तथा सेंसर से लैस है।

अधिकारियों ने कहा कि यह 35,000 करोड़ रुपये की परियोजना 15बी का पहला विध्वंसक है। इस परियोजना के तहत कुल चार युद्धपोत बनाए जा रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News