पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 व हरियाणा में 11 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 12:50 AM (IST)

चंडीगढ़, 20 नवंबर (भाषा) पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,02,956 हो गई। इसके अलावा चार रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,584 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार होशियारपुर, गुरदासपुर, मोगा और मोहाली में एक-एक रोगी की मौत हुई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 290 है। कुल 5,86,082 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,400 हो गई। कोविड से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। मृतकों की संख्या 820 है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 28 है वहीं 64,552 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
पड़ोसी राज्य हरियाणा में संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,71,528 हो गई। इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 10,053 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार मौत का मामला फतेहाबाद से जबकि संक्रमण के सभी 11 मामले गुरुग्राम से सामने आए।
राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 109 है वहीं 7,61,343 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News