एनेरॉक रियल्टी स्टार्टअप कंपनियों के अधिग्रहण को जुटाएगी 750 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 09:39 AM (IST)

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) प्रॉपर्टी सलाहकार फर्म एनेरॉक करीब 10 करोड़ डॉलर या 750 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल संपत्ति प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्टअप इकाइयों के अधिग्रहण और अपने कारोबार के विस्तार पर करेगी।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। एनेरॉक का बीते वित्त वर्ष 2020-21 में राजस्व 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 305 करोड़ रुपये रहा था।
एनेरॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम इक्विटी के रूप में 10 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। संपत्ति प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के अधिग्रहण को लेकर बाजार में काफी संभावनाएं हैं। हम इनमें से कुछ कंपनियों का अधिग्रहण करना चाहते हैं।’’
कंपनी का चालू वित्त वर्ष में 400- 450 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News