भारत कई देशों के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बौना बना देगा: पेटीएम संस्थापक

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 11:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कई लोग भारत के अवसर को कम आंक सकते हैं लेकिन यह देश एक ऐसा मौका दे रहा है जो कई दूसरे देशों के स्टार्टअप परिदृश्य को बौना साबित कर देगा।

शर्मा ने ''ब्लूमबर्ग इंडिया इकोनॉमिक फोरम'' में कहा कि भारत वृद्धि के लिहाज से एक बड़ा अवसर पेश कर रहा है और भारतीय टेक स्टार्टअप कंपनियों के मूल्यांकन में वृद्धि जारी रहेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अमेरिका, चीन या इंडोनेशिया सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में हुई किसी भी परिघटना पर ध्यान दें, तो भारत एक ऐसा अवसर है जो कई दूसरे देशों के प्रौद्योगिकी या स्टार्टअप इकोसिस्टम को बौना बना देगा... भारतीय कंपनियां देश के महत्वपूर्ण बाजारों पर कब्जा करने के लिए सक्षम होने के बाद निश्चित रूप से इस देश से आगे बढ़ जाएंगी।’’
शर्मा ने कहा कि भारत अभूतपूर्व प्रतिभा, अवसर, किफायत और बड़े फलक वाला देश है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News