पुडुचेरी में कोविड-19 के 30 नये मामले, अभी तक कुल 1,28,332 लोग संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 03:33 PM (IST)

पुडुचेरी, 11 नवंबर (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,332 हो गई है।

केन्द्र शासित प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में कमी आयी है। बुधवार को 39 नये मामले आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2,537 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 30 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से कराईकल में 16, पुडुचेरी में सात, माहे में पांच और यनम में दो मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि विभाग ने अभी तक 19.39 लाख नमूनों की जांच की है जिनमें से 16.41 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

पुडुचेरी में अब तक 11,45,328 लोगों को कोविड रोधी टीके लगाए गए हैं। इनमें से 7,30,148 लोगों को टीके की पहली खुराक और शेष 4,15,180 लोगों को दूसरी खुराक लगाई गई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News