सीआईएसएफ दिव्यांग हवाई यात्रियों के लिए सुरक्षा को सरल बनाने पर सम्मेलन करेगा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 10:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) हवाई अड्डों की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) दिव्यांग हवाई यात्रियों को बेहतर और अबाधित सुरक्षा सेवाएं देने पर बृहस्पतिवार को एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस अखिल भारतीय सम्मेलन की अध्यक्षता सीआईएसएफ के महानिदेशक एम ए गणपति करेंगे और करीब 150 दिव्यांग अधिकार एनजीओ के प्रतिनिधि, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के हवाई अड्डा सुरक्षा निकाय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सीआईएसएफ के तहत आने वाले सभी 64 हवाईअड्डों के सुरक्षा प्रमुख इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) अनिल पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एक दिवसीय इस सम्मेलन का उद्देश्य हमारे सुरक्षा वाले हवाई अड्डों पर दिव्यांग यात्रियों के संदर्भ में उठाए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सरल बनाना है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल हवाई यात्रा को सुचारू और प्रत्येक यात्रियों के लिए खुशहाल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News