एलएंडटी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 67 प्रतिशत घटकर 1,819 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 06:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत घटकर 1,819.45 करोड़ रुपये रह गया।
एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,520.27 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर, 2021 की तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 35,305.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक पहले की समान अवधि में 31,593.77 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में कर के बाद उसका एकीकृत लाभ 1,819 करोड़ रुपये रहा। इसमें उत्तराखंड में जल विद्युत संयंत्र में हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त 144 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News