दिल्ली में झपटमारी का विरोध करने के दौरान दो महिलाएं और ऑटोरिक्शा चालक घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 08:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में झपटमारी की कोशिश का विरोध करने के दौरान में एक ऑटोरिक्शा चालक और पूर्वोत्तर की दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना 22 अक्टूबर की है जब दोनों महिलाएं अपने कार्यालय में काम करने के बाद मजनूं का टीला की ओर जा रही थीं। दोनों महिलाएं जोकि पूर्वोत्तर से हैं, वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में रह रही हैं।

पुलिस के मुताबिक जब वे सराय काले खां के पास वाई प्वाइंट पर पहुंचीं तो दो अज्ञात बाइक सवार उनके ऑटोरिक्शा के पास आए और दो महिलाओं में से एक का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश करने लगे।

बाइक सवारों ने मोबाइल फोन छीनने की कोशिश के दौरान 41 वर्षीय महिला को ऑटो से खींचने का भी प्रयास किया।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे ने बताया कि इस दौरान ऑटोरिक्शा पलट गया और चालक समेत दोनों महिलाएं घायल हो गईं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने महिलाओं के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News