हरियाणा : पानीपत की फैक्टरी में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:37 AM (IST)

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के पानीपत जिले की एक फैक्टरी में शुक्रवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की आग बुझाने वाली 13 गाड़ियों ने 10 घंटे से भी अधिक समय की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उक्त फैक्टरी में ''कालीन'' और ''बाथ मैट'' का निर्माण होता था और यह आवासीय इलाके के नजदीक अवस्थित है। एहतियातन आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने बताया कि यह फैक्टरी जाटल रोड पर अवस्थित है।
पानीपत दमकल केंद्र के अधिकारी यादविंदर शर्मा ने फोन पर बताया, ‘‘हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की तत्काल जानकारी नहीं मिली है।

अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह से बुझाने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा। इस बीच, पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर हालात की निगरानी कर रहे हैं।
पानीपत से भाजपा विधायक प्रमोद विज भी घटनास्थल पर पहुंचे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News