एनटीपीसी ने आयातित कोयले की खरीद के लिए निविदा जारी की

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:32 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने 10 लाख टन आयातित कोयले की खरीद के लिए निविदा जारी की है। देश भर में बिजली घरों में कोयले की मौजूदा कमी के बीच दो साल से अधिक समय के बाद कंपनी ने आयातित कोयले की खरीद के लिये निविदा जारी की है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने आखिरी बार अगस्त, 2019 में आयातित कोयले की खरीद के लिए निविदा जारी की थी।
एनटीपीसी के वेब पोर्टल पर उपलब्ध निविदा दस्तावेज के अनुसार इस निविदा के तहत प्राप्त कोयले का उपयोग कंपनी के विभिन्न संयंत्रों में किया जाएगा।
देश में तापीय बिजली घरों में कोयले की कमी को देखते हुए यह निविदा महत्वपूर्ण है।
इसके अलावा, कंपनी ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा दस लाख टन आयातित कोयले की खरीद के लिए एक और निविदा सूचीबद्ध की है। इसके लिए अंतिम तिथि एक नवंबर है।
दोनों निविदाओं की बोलियां दो नवंबर, 2021 को खोली जाएंगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News