मैक्रोटेक की 4,000 करोड़ रुपये जुटाने; डेटा सेंटर, अन्य के लिए वित्त पोषण मंच स्थापित करने की योजना

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 09:32 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लि. ने भविष्य में वृद्धि के लिए प्रतिभूतियों के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनायी है और डेटा सेंटर तथा इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक पार्क विकसित करने के लिए वैश्विक निवेशकों के साथ मिलकर एक वित्त पोषण मंच स्थापित करने पर भी विचार कर रही है।

लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करने वाली मुंबई की मैक्रोटेक डेवलपर्स इस साल अप्रैल में एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने के बाद शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई।

मैक्रोटेक ने निवेशकों के समक्ष दी गयी एक प्रस्तुति में कहा, "कंपनी अगले 12 महीनों में 40 अरब रुपये की वृद्धि पूंजी जुटाने की योजना बना रही है।"
कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को प्रतिभूतियों के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसपर शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News