छात्रों, शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 09:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और दिल्ली विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूपी) को फिर से शुरू करने के खिलाफ बृहस्पतिवार को छात्रों और शिक्षकों के कई संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

उन्होंने कोविड महामारी के मद्देनजर बंद किए गए कॉलेजों और स्कूलों को फिर से खोलने की भी मांग उठायी। यहां शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन किया गया, जहां शिक्षा मंत्रालय का कार्यालय स्थित है।

प्रदर्शनकारी संगठनों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्रालय को एक ज्ञापन सौंपा है।

बयान में कहा गया, ''''विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शास्त्री भवन के बाहर सभा को संबोधित किया। मंत्रालय से कोई भी प्रदर्शनकारियों के पास नहीं आया इसलिए एक प्रतिनिधिमंडल को ज्ञापन के साथ मंत्रालय भेजा गया।''''
संगठनों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे विरोध-प्रदर्शन तेज करेंगे।

विरोध करने वाले संगठनों में अखिल भारत शिक्षा अधिकार मंच (एआईएफटीआरई), अखिल भारतीय क्रांतिकारी छात्र संगठन (एआईआरएसओ), आइसा, डीवाईएफआई, एसएफआई और यूथ फॉर स्वराज शामिल रहे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News