पाकिस्तान अफगानिस्तान में खुद को मुश्किल में डाल रहा है: सेना प्रमुख

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 09:42 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान का पश्चिमी सीमाक्षेत्र अस्थिर बना हुआ है और उसका अफगानिस्तान में खुद को मुश्किल में डालना भविष्य में उस पर भारी पड़ेगा।
उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि बीते ढाई महीने में जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशें और आतंकवादी हमले बढ़े हैं और ये ''''गतिविधियां'''' ''''हमारे पश्चिमी पड़ोसी'''' द्वारा प्रायोजित की जा रही हैं।

सेना प्रमुख से जब एक रक्षा सम्मेलन में यह पूछा गया कि क्या पाकिस्तान अफगानिस्तान से लगे अपने क्षेत्र पर नियंत्रण करने के बाद अपने और अधिक संसाधनों भारत की ओर झोंक सकता है तो उन्होंने कहा, ''''मुझे लगता है कि यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।''''
उन्होंने कहा, ''''मुझे लगता है कि उनका पश्चिमी सीमाक्षेत्र ज्यादा नहीं तो समान रूप से अस्थिर है। मुझे लगता है कि वे जो बो रहे हैं कल वही काटेंगे। उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। तब उन्हें एहसास होगा कि यह कितना नुकसानदेह है। ''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News