टीवीएस मोटर का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 09:41 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 29.19 प्रतिशत बढ़कर 234.37 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की अवधि में 181.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
टीवीएस मोटर कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके परिचालन से होने वाली आय, दूसरी तिमाही में बढ़कर 6,483.42 रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की अवधि में 5,254.36 रुपये थी।
कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त छमाही में, 219.65 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया। उसे वर्ष 2020-21 की समान अवधि में 1.38 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर की अवधि में परिचालन से होने वाली आय बढ़कर 11,172.76 करोड़ रुपये हो गयी, जो एक साल पहले की अवधि में 7,194.01 करोड़ रुपये थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News