चार दिन से कम कोयला भंडार वाले ताप बिजलीघरों की संख्या 59 हुई

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 09:41 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) ताप बिजलीघरों में जारी कोयले की कमी के बीच खानों से दूर स्थित चार दिन से कम कोयला भंडार (सुपर क्रिटिकल स्टॉक) वाले बिजली संयंत्रों की संख्या बुधवार को घटकर 59 हो गई। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के कोयला भंडार पर ताजा आंकड़ों के अनुसार, खानों से दूर स्थित चार दिन से कम के कोयला भंडार वाले बिजली संयंत्रों की संख्या 19 अक्टूबर को 61 थी। यह 13 अक्टूबर को 64 थी।

ताजा आंकड़े से पता चलता है कि कोयले की कमी की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
सीईए 135 ताप बिजली संयंत्रों में कोयला भंडार की स्थिति पर नजर रखता है। इन संयंत्रों की सामूहिक उत्पादन क्षमता 1,65,000 मेगावॉट से अधिक है।

आंकड़ों के मुताबिक़ ऐसे बिजलीघरों की संख्या बुधवार को घटकर 15 पर आ गयी है, जहां कोयले का बिल्कुल भी भंडार नहीं है। इनकी बिजली उत्पादन क्षमता 16,280 मेगावॉट है। एक सप्ताह पहले ऐसे संयंत्रों की संख्या 17 थी जिनकी उत्पादन क्षमता 17,050 मेगावॉट थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News