पुलिस स्मृति दिवस : प्राणों का बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को उप राष्ट्रपति ने श्रद्धांजलि दी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 11:57 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर, कर्तव्य का निर्वहन करते हुए प्राणों का बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उप राष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘पुलिस स्मारक दिवस पर मैं कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों के शौर्य, समर्पण और बलिदान को राष्ट्र के साथ मिलकर याद कर रहा हूं।’’
पुलिस स्मारक दिवस, लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स इलाके में 1959 में चीन के आक्रमण की जवाबी कार्रवाई के दौरान मारे गए केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दस जवानों की याद में मनाया जाता है।

नायडू ने कहा कि राष्ट्र पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का हमेशा ऋणी रहेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News