कृषि, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में घटी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 09:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर क्रमश: 2.89 प्रतिशत और 3.16 प्रतिशत पर आ गई, जिसका मुख्य कारण कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी है।
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सीपीआई-एएल (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-कृषि मजदूर और सीपीआई-आरएल (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-ग्रामीण मजदूर)) पर आधारित मुद्रास्फीति अगस्त, 2021 के क्रमशः 3.90 प्रतिशत और 3.97 प्रतिशत की तुलना में सितंबर, 2021 में क्रमश: 2.89 प्रतिशत और 3.16 प्रतिशत रही।’’ बयान में कहा गया कि सितंबर, 2020 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित मुद्रास्फीति दर क्रमशः 6.25 प्रतिशत और 6.10 प्रतिशत थी।
मंत्रालय ने कहा कि इसी तरह, सितंबर 2021 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति 0.50 प्रतिशत और 0.70 प्रतिशत थी, जबकि अगस्त 2021 में यह क्रमशः 2.13 प्रतिशत और 2.32 प्रतिशत थी। सितंबर, 2020 के दौरान यह क्रमशः 7.65 प्रतिशत और 7.61 प्रतिशत रही थीं।
सितंबर, 2021 के लिए कृषि मजदूरों (सीपीआई-एएल) और ग्रामीण मजदूरों (सीपीआई-आरएल) के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संख्या क्रमशः 1 अंक और 2 अंक बढ़कर 1,067 और 1,076 अंक पर पहुंच गया।
अगस्त, 2021 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल क्रमशः 1,066 अंक और 1,074 अंक था।
सूचकांक में वृद्धि/गिरावट अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रही।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News