उत्तराखंड में भारी बारिश से लोगों की मौत पर उपराष्ट्रपति ने दुख जताया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 10:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया और लोगों से उनकी सुरक्षा के लिए स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने को कहा।

पर्वतीय राज्य में लगातार बारिश के कारण हुए हादसों में 28 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें कुमाऊं क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है। नैनीताल शेष राज्य से कट गया है।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू की ओर से ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड में भारी बारिश से लोगों की जान जाने पर बहुत दुखी हूं। शोक-संतप्त परिवारों को मेरी संवेदनाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बचाव अभियान जारी है और मेरा लोगों से अनुरोध है कि वे सुरक्षित रहें तथा स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News