दिल्ली में इस साल डेंगू से मौत का पहला मामला सामने आया, कुल मामले 723 : नगर निकाय

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 09:20 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली की एक महिला की डेंगू के कारण मौत हो गई और राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू से मौत का यह पहला मामला है। अब तक यहां डेंगू के कुल 723 मामले सामने आ चुके हैं।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान लगभग 35 वर्षीय ममता कश्यप के रूप में हुई है और वह दक्षिणी दिल्ली के सरिता विहार की रहने वाली थी। सितंबर के अंत में यहां एक निजी अस्पताल में डेंगू से उसकी मौत हो गई थी।

नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल, दिल्ली में सामने आए डेंगू के कुल मामलों में से इस महीने 16 अक्टूबर तक 382 मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में इस साल नौ अक्टूबर तक डेंगू के कुल 480 मामले ही सामने आए थे। एक सप्ताह में 243 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में पिछले दो सप्ताह से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं और इससे पहली मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक एक महिला थी जो सरिता विहार इलाके की मेट्रो कॉलोनी में रहती थी।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अनुसार, ‘‘उन्हें बीमारी (डेंगू) के कारण 20 सितंबर को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों बाद, उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया। अस्पताल के प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका और 26 सितंबर को रात 8:05 बजे मृत घोषित कर दिया गया।’’
नगर निकाय की ओर से मच्छर जनित बीमारियों के संबंध में सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मौसम में 16 अक्टूबर तक डेंगू से एक व्यक्ति की मौत हुई और कुल 723 मामले सामने आए। इस अवधि में 2018 के बाद से ये सर्वाधिक मामले हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में एक जनवरी से 16 अक्टूबर की अवधि में दर्ज मामलों की संख्या 2020 में 395, 2019 में 644 और 2018 में 1020 थी।

एसडीएमसी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में कुल 1,072 मामले और एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई थी।

एसडीएमसी के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, डेंगू से होने वाली मौतों की संख्या 2019 में दो, 2018 में चार (2018); 2017 में 10 और 2016 में भी दस थी।
इस साल सितंबर में 217 मामले सामने आए थे, जो कि पिछले तीन वर्षों में इस अवधि में सामने आए सर्वाधिक मामले थे।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 सितंबर को साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल सितंबर में डेंगू के 188 और 2019 में 190 मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा 2018 में 374, 2017 में 1103, 2016 में 1,362 और 2015 में 6,775 मामले दर्ज किये गये थे।

नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल 16 अक्टूबर तक मलेरिया के 142 और चिकनगुनिया के 69 मामले भी सामने आए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News