अनुसूचित जाति के खिलाफ अत्याचार में वृद्धि की जांच के लिए एनसीएससी टीम जाएगी राजस्थान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 09:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में अनुसूचित जाति के खिलाफ अत्याचार की घटनाओं में कथित वृद्धि की जांच के लिए उसकी एक टीम 13 अक्टूबर को राज्य का दौरा करेगी।

एनसीएससी के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि टीम हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों का दौरा करेगी, जहां अनुसूचित जातियों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं सामने आई हैं।

पुलिस के अनुसार, गत सात अक्टूबर को हनुमानगढ़ के प्रेमपुरा इलाके में कुछ लोगों ने जगदीश मेघवाल नामक एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। कहा जाता है कि उसका अपने पड़ोसी की पत्नी के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध था।
आरोपियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में, उन्हें जगदीश को पानी पिला-पिलाकर बार-बार लाठियों से पीटते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने बताया था कि आरोपियों ने बाद में पीड़ित का शव उसके घर के बाहर फेंक दिया था।

सांपला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राजस्थान में अनुसूचित जातियों पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए 13 अक्टूबर को एनसीएससी हनुमानगढ़ और गंगानगर का दौरा करेगा और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात करेगा।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News