माइसन को उत्तर प्रदेश में 140 मेगावॉट की सौर विद्युत परियोजनाएं मिलीं

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 06:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) रूफटॉप सोलर कंपनी माइसन को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि. (यूपीपीटीसीएल) से 140 मेगावॉट की ओपन-एक्सेस सौर ऊर्जा परियोजनाएं मिली हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "भारत की अग्रणी वितरित सौर कंपनी माइसन को उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि. द्वारा कैप्टिव/ओपन एक्सेस तरीके के तहत 140 मेगावॉट की सौर परियोजनाएं आवंटित की गयी हैं।"
कंपनी ने कहा कि आवंटन प्रक्रिया में पूरे देश की ज्यादातर बड़ी सौर ऊर्जा कंपनियों ने हिस्सा लिया था।

इससे उत्तर प्रदेश में बड़े उद्योगों और निगमों के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा।

आवंटन के नवीनतम दौर में उत्तर प्रदेश के मध्य, पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के लिए कनेक्टिविटी की मंजूरी दी गयी। कुल मिलाकर, लगभग 1.5 गीगावॉट ग्रिड सब-स्टेशन क्षमता को आवंटन के लिए रखा गया था। माइसन ये परियोजनाओं मुख्य रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विकसित करेगी।

कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ गगन वरमानी ने बयान में कहा, "140 मेगावॉट का यह आवंटन उत्तर प्रदेश में उद्योगों, डेटा केंद्रों, कॉरपोरेट पार्क और बिल्डरों जैसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ताओं को स्वच्छ, विश्वसनीय एवं सस्ती सौर ऊर्जा प्रदान करने के लिए हमारी ओर से एक प्रतिबद्धता है।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News