टाटा मोटर्स ने कहा, समूह की दूसरी तिमाही में कुल वैश्विक थोक बिक्री में 24 प्रतिशत की वृद्धि

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 10:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) सहित समूह की वैश्विक थोक बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई- सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 2,51,689 इकाई रही।
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 89,055 इकाई रही। यह वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में हुई बिक्री से 57 प्रतिशत अधिक है।
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सभी यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 1,62,634 इकाई रही।
सितंबर तिमाही में जेएलआर की वैश्विक बिक्री 78,251 वाहनों की रही। इसमें जगुआर की 13,944 इकाइयां और लैंड रोवर की 64,307 इकाइयां शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News