कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या पर विहिप ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 11:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने कश्मीर में आम नागरिकों की आतंवादियों द्वारा हत्या किए जाने की घटनाओं पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को केंद्र सरकार से ‘‘जिहादी आतंकवाद’’ पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाने का आग्रह किया।

विहिप ने साथ ही कश्मीर घाटी में हिंदुओं का पुनर्वास सुनिश्चित करने का अनुरोध किया ताकि आतंकवाद का सफाया हो सके।

विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्र सरकार जिहादी आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए पाकिस्तान को करारा सबक सिखाए तथा हिंदुओं के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वच्छंद विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करे।’’
उन्होंने घोषणा की कि हिंदुओं की लगातार हो रही नृशंस हत्याओं के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता शनिवार को देशभर में प्रदर्शन कर आतंकी पाकिस्तान का पुतला दहन करेंगे।

कश्मीर के पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विहिप का प्रत्येक कार्यकर्ता व हिन्दू समाज पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत जहरीले सांपों का सिर कुचलना अच्छी तरह जानता है। अब भारत के हाथों से ही खुदेगी इस्लामिक जिहादी आतंकवाद की कब्र।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News