दिल्ली के वन विभाग के कर्मियों को हथियारों से लैस करने के लिए मेनका गांधी ने पत्र लिखा

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 10:52 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) भाजपा सांसद मेनका गांधी ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को शुक्रवार को पत्र लिखकर उनसे राजधानी के वन विभाग के कर्मियों को उनकी सुरक्षा के वास्ते जरूरी हथियार एवं वाहन देने की अपील की।
वन्यजीव अधिकारों की पैरोकार गांधी ने दक्षिण दिल्ली के असोला भाटी वन्य जीव अभयारण्य में वन विभाग के कर्मियों पर 23 सितंबर को हुए हमले का हवाला दिया एवं मांग की कि विभाग को मजबूत बनाया जाए।
उन्होंने उपराज्यपाल को भेजे पत्र में कहा, ‘‘ दिल्ली के असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे वन अधिकारियों पर पूर्व नियोजित नृशंस हमला किया गया। यह मुद्दा बहुत गंभीर है और उसपर उच्चतम स्तर पर कार्रवाई जरूरी है ताकि किसी की जान नहीं जाए। ’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली वन्यजीव तस्करी गतिविधियों के लिए जानी जाती है इसलिए विभाग को उसकी सुरक्षा के लिए उसे जरूरी हथियारों, वाहनों एवं अन्य सुविधाओं से लैस करना जरूरी है।
वन विभाग के चार कर्मियों पर 23 सितंबर को शराब के संदिग्ध तस्करों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News