साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए पहल शुरू करेगी हरियाणा पुलिस

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 07:25 PM (IST)

चंडीगढ़, एक अक्टूबर (भाषा) हरियाणा पुलिस साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए इस महीने पहल शुरू करेगी।

पुलिस के अपराध प्रकोष्ठ के एक प्रवक्ता ने कहा कि पहल का उद्देश्य लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करने का है।

प्रवक्ता ने कहा कि अक्टूबर का महीना अंतरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह होने के नाते लोगों को आपस में जुड़े उपकरणों को साइबर अपराधियों से खतरे तथा इसे रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी के अग्रवाल ने सभी जिलों और पुलिस आयुक्तालयों को छह अक्टूबर के दिन तथा हर महीने के पहले बुधवार को ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता दिवस’ के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News