टाटा मोटर्स की घरेलू थोक बिक्री सितंबर में 26 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Oct 01, 2021 - 06:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि उसकी कुल घरेलू थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 55,988 इकाई रही।
कंपनी ने सितंबर 2020 में अपने डीलर्स को कुल 44,410 इकाइयां भेजी थीं।
प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी कुल यात्री वाहन बिक्री पिछले महीने 25,730 इकाई थी। जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 21,199 इकाई थी।
घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 30,258 इकाई रही, जो सितंबर 2020 में 23,211 इकाइयों के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में घरेलू बाजार में कुल 1,71,270 इकाइयां बेचीं, जो 2020-21 की दूसरी तिमाही में 1,10,345 इकाइयों से 55 प्रतिशत अधिक है।
टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने एक बयान में कहा, ‘‘दूसरी कोविड-19 लहर के बाद, बाजारों में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों के नेतृत्व वाले अधिकतर खंडों में धीरे-धीरे मांग में सुधार देखा जा रहा है...।’’ उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी वैश्विक स्तर पर वाहन उद्योग को प्रभावित कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News