महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोलने की घोषणा के बाद मल्टीप्लेक्स कंपनियों के शेयर चढ़े

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 08:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिनेमाघरों को खोलने की घोषणा के बाद सोमवार को मल्टीप्लेक्स कंपनियों आइनॉक्स लेजर और पीवीआर के शेयरों में जोरदार उछाल आया।
आइनॉक्स लेजर का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि सिनेमाघर और ड्रामा थियेटरों को 22 अक्टूबर से परिचालन की अनुमति होगी। इसके लिए उन्हें कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए सभी प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा।
बीएसई में आइनॉक्स लेजर का 8.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 378.15 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 17.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक साल के उच्चस्तर 412.20 रुपये पर पहुंचा था।
पीवीआर का शेयर भी 5.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,596.80 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 9.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने 52 सप्ताह के उच्चस्तर 1,662.20 रुपये तक गया था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News