दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले, संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 05:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए तथा महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है। दिल्ली में सितंबर के महीने में अब तक केवल तीन मरीजों की मौत हुई है।
विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 14,38,746 हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 14.13 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और 25,085 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 29, शनिवार को 27 और शुक्रवार को 24 मामले सामने आए थे।
विभाग ने बताया कि अभी दिल्ली में 366 मरीज उपचाराधीन हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत से लेकर अब तक दिल्ली में 1.73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है और लगभग 55 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News