संदिग्ध तस्करों के हमले में वन विभाग के चार कर्मचारी घायल: अधिकारी

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 12:23 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) दिल्ली के वन विभाग के चार कर्मचारी बृहस्पतिवार को असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य में संदिग्ध शराब तस्करों के हमले में घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उप वन संरक्षक (दक्षिण प्रभाग) अमित आनंद ने बताया कि उनमें से दो– एक उप रेंज अधिकारी और एक वन्यजीव गार्ड को गंभीर चोटें आईं और उन्हें बत्रा अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने कहा, "घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। करीब 24-25 लोगों ने डंडे लिए हुए एक वन दल पर हमला कर दिया।" अधिकारी ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ विभाग की जारी कार्रवाई से उनमें हड़कंप मच गया है।
उन्होंने कहा, "दो मौकों पर हम शराब के स्टॉक के साथ तस्करों को पकड़ने में सफल रहे। कई बार वे हमारे स्टाफ को देखकर भाग जाते हैं।"
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, "चार वन रक्षकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों की जांच की गई है और घटना स्थल का सत्यापन किया जा रहा है। उनके बयान और चिकित्सा-कानूनी मामलों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News