पेगासस मामले में सरकार की ‘संलिप्तता’ की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में हो: कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 07:03 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय की ओर से पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञ समिति गठित करने के लिए कहे जाने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि इस मामले में ‘केंद्र सरकार की संलिप्तता’ की सर्वोच्च अदालत की निगरानी में जांच होनी चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘पेगासस जासूसी कांड पर राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में पर्दा नही डाला जा सकता क्योंकि यह असल में मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा व निजता” पर सुनियोजित हमले का मामला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हल साफ़ है - उच्चतम न्यायालय के निरीक्षण में मोदी सरकार की पेगासस मामले में संलिप्तता की जांच हो।’’ इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को मौखिक रूप से कहा कि वह पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच के लिए एक तकनीकी विशेषज्ञ समिति गठित करेगा और इस मामले की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर अगले हफ्ते अंतरिम आदेश पारित करेगा।
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि आदेश अगले हफ्ते पारित किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News