दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) बुधवार दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि23 मोदी दूसरी लीड अमेरिका दौरा
अमेरिका रवाना हुए प्रधानमंत्री, दौरे को वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने का अवसर बताया
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनका अमेरिका दौरा भारत-अमेरिकी वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने का एक मौका होगा।


दि21 न्यायालय टूलकिट प्राथमिकी
टूलकिट मामला: रमन सिंह, संबित पात्रा के खिलाफ जांच पर रोक को चुनौती देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की याचिकाएं खारिज
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने कथित रूप से फर्जी टूलकिट मामले संबंधी ट्वीट को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संबित पात्रा के खिलाफ जांच पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करने से बुधवार को इनकार कर दिया।


प्रादे8 उप्र गिरि पोस्टमार्टम
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का पोस्टमार्टम पूरा
प्रयागराज, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ। करीब ढाई घंटे तक चले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पुलिस के उच्चाधिकारियों को सीलबंद लिफाफे में सौंप दी गई है।


प्रादे12 मेरठ मौलाना गिरफ्तार
मौलाना कलीम सिद्दीकी को एटीएस ने किया गिरफ्तार
मेरठ, इस्लामी विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम ने गिरफ्तार किया है।

प्रादे14 उप्र ओवैसी पोस्टर
ओवैसी की जनसभा के लिये लगे पोस्टर पर विवाद
संभल (उत्तर प्रदेश), संभल जिले में आल इंडिया मजलिस—ए—इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा के लिये लगे पोस्टर में संभल को ''गाजियों की धरती'' बताये जाने पर विवाद खड़ा हो गया है।


वि21 संयुक्त राष्ट्र जयशंकर साइप्रस
तुर्की ने कश्मीर मामले पर टिप्पणी की तो भारत ने साइप्रस के मामले पर दिया बयान
न्यूयॉर्क, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साइप्रस के अपने समकक्ष निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें उन्होंने साइप्रस के संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया।


वि19 यूएनजीए नस्लवाद जलवायु
नस्लवाद, जलवायु परिवर्तन और विभाजन के मुद्दे संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में शीर्ष पर
संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र में नस्लवाद, जलवायु संकट और दुनिया के बीच गहराते विभाजन संबंधी मुद्दों पर बुधवार को मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी।


अर्थ10 डीआईसीजीसी बैंक जमा
डीआईसीजीसी ने तनावग्रस्त 21 सहकारी बैंकों को खाताधारकों की सूची तैयार करने को कहा
मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक इकाई डीआईसीजीसी ने एक नए कानून के तहत पीएमसी बैंक सहित लगभग दो दर्जन तनावग्रस्त सहकारी बैंकों से उन खाताधारकों की सूची तैयार करने को कहा है, जो 90 दिनों के भीतर पांच लाख रुपये पाने के पात्र हैं।


अर्थ7 जी सोनी लीड विलय
जी एंटरटेनमेंट, सोनी इंडिया ने विलय की घोषणा की, पुनीत गोयनका नई इकाई का नेतृत्व करेंगे
नयी दिल्ली, प्रमुख मीडिया फर्म जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स ने बुधवार को कहा कि उन्हें विलय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जिसके तहत दोनों कंपनियों के लाइनर नेटवर्क, डिजिटल संपत्ति, निर्माण परिचालन और कार्यक्रम लाइब्रेरी को साथ लाया जाएगा।


खेल7 खेल पाक इंग्लैंड उच्चायोग
ब्रिटिश सरकार ने ईसीबी को पाक दौरा रद्द करने की सलाह नहीं दी थी : उच्चायुक्त
इस्लामाबाद, ब्रिटेन के पाकिस्तान स्थित उच्चायुक्त ने खुलासा किया है कि ब्रिटिश सरकार ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को सुरक्षा कारणों से अपनी पुरुष और महिला टीमों का पाकिस्तान दौरा रद्द करने की सलाह नहीं दी थी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News