सीबीएसई ने परीक्षा के नतीजों को सहजने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक का किया इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ब्लॉकचेन तकनीक की मदद से अपने नतीजों के प्रमाण पत्रों को रिकॉर्ड में रखने का समाधान निकाला है।
अधिकारियों के अनुसार, नतीजों के प्रमाण पत्रों को एक चेन संरचना के तहत रखा जाएगा जिससे कि वे खराब न हों और कागज के बिना इनका इस्तेमाल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस तकनीक की सहायता से प्रमाण पत्रों को विभिन्न स्थानों पर इस तरह सुरक्षित रखा जा सकता है जिससे कि इनके साथ कोई छेड़छाड़ न कर सके।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News