एडीबी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत किया

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत में महामारी की दूसरी लहर से हुए नुकसान के कारण चालू वित्त वर्ष के लिए देश के आर्थिक वृद्धि अनुमान को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया, जिसके पहले 11 प्रतिशत रहने का अनुमान था।

एडीबी ने बुधवार को अपने ताजा आर्थिक परिदृश्य में कहा कि वित्त वर्ष 2021 (मार्च 2022 में समाप्त) के लिए भारत के वृद्धि पूर्वानुमान को संशोधित किया गया है। इस साल मई में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के कारण ऐसा किया गया।

एडीबी ने कहा कि हालांकि संक्रमण अनुमान के मुकाबले अधिक तेजी से काबू में आ गया, जिसके चलते कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील दी और हालात तेजी से सामान्य हुए।
एशियाई विकास परिदृश्य अपडेट (एडीओयू) 2021 में कहा गया है, ‘‘वित्त वर्ष 2021 की शेष तीन तिमाहियों में अर्थव्यवस्था में तेजी की उम्मीद है और इसके पूरे वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह दर 7.5 प्रतिशत रह सकती है।’’
इससे पहले अप्रैल में एडीबी ने चालू वित्त वर्ष के दौरान 11 प्रतिशत की दर से वृद्धि का अनुमान जताया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News