आईडीएफसी शेयरधारकों ने विनोद राय को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने का प्रस्ताव खारिज किया

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 10:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) वित्तीय कंपनी आईडीएफसी लि. के शेयरधारकों ने बुधवार को भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को कंपनी का गैर-कार्यकारी निदेशक फिर से नियुक्त किये जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
राय फिलहाल कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन हैं।

कंपनी की बुधवार को हुई 24वीं सालाना आम बैठक में गैर-स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में राय की नियुक्ति को लेकर मतदान हुआ। प्रस्ताव के तहत उनकी नियुक्ति 22 मई, 2023 तक के लिये प्रस्तावित की गई थी।

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मतदान में शेयरधारकों के 37.1 प्रतिशत वोट राय के पक्ष में पड़े। यह जरूरी बहुमत से कम है।

आईडीएफसी लि. ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘नोटिस में आइटम संख्या 5 को जरूरी बहुमत नहीं मिला। अत: पारित नहीं हो पाया।’’
राय कंपनी में 30 जून, 2015 से स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक थे। स्वतंत्र निदेशक के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल 30 जुलाई, 2021 को समाप्त हुआ।

कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार 73 वर्षीय राय को 2020-21 में 33,50,273 रुपये का पारितोषिक मिला।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News