सूर्य के ‘कोरोना’ से होने वाले उत्सर्जन से प्रभावित हो सकता है अंतरिक्ष का मौसम: अध्ययन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 10:20 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) सूर्य के वातावरण के बाहरी आवरण ‘कोरोना’ से बड़ी मात्रा में उत्सर्जन जैसी गतिविधियों से अंतरिक्ष के मौसम के पूर्वानुमान पर क्या प्रभाव पड़ सकता है, इस पर हाल में हुए एक अध्ययन ने प्रकाश डाला है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि अंतरिक्ष के मौसम की भविष्यवाणी कृत्रिम उपग्रहों के लिए महत्वपूर्ण है। इस अध्ययन से भारत के पहले सौर अभियान ‘आदित्य एल-1’ से प्राप्त आंकड़ों को समझने में सहायता मिलेगी। अंतरिक्ष के मौसम का तात्पर्य सौर वायु और पृथ्वी के निकट अंतरिक्ष की परिस्थितियों से है जो अंतरिक्ष और धरती पर स्थापित तकनीकी प्रणालियों के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है।
भारतीय ताराभौतिकी संस्थान, बेंगलुरु के खगोलविदों ने वागीश मिश्रा के नेतृत्व में दिखाया है कि सूर्य के कोरोना से होने वाले उत्सर्जन से अंतरग्रहीय अंतरिक्ष का मौसम बड़े स्तर पर प्रभावित हो सकता है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News