कोविड महामारी के दौरान बढ़ा पीढ़ी का अंतर: सर्वेक्षण में 75.8 प्रतिशत बुजुर्गों ने किया दावा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 10:19 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) लगभग 75.8 प्रतिशत बुजुर्गों का मानना है कि कोविड-19 के कारण पिछले दो साल में ‘पीढ़ियों के बीच अंतर’ बेहद तेजी से बढ़ा है। एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई।
‘एजवेल फॉउंडेशन’ नामक संस्था की ओर से कराए गए “भारत में बुजुर्गों पर कोविड के प्रभाव” शीर्षक वाले अध्ययन में संस्था के स्वयंसेवकों ने देशभर में अगस्त-सितंबर 2021 के दौरान 10 हजार बुजुर्गों से बातचीत की। सर्वेक्षण में पता चला कि कोरोना वायरस जनित महामारी और उससे संबंधित लॉकडाउन और सामाजिक दूरी जैसे प्रतिबंधों के कारण पीढ़ियों के बीच अंतर बढ़ा है।
सर्वेक्षण पर आधारित अध्ययन में कहा गया, “सर्वेक्षण के दौरान 75.8 प्रतिशत बुजुर्गों ने दावा किया कि पिछले दो साल में पीढ़ियों के बीच अंतर ज्यादा तेजी से बढ़ा है।” अध्ययन में कहा गया कि कोविड महामारी ने बुजुर्गों के सामने सामाजिक पृथकता, वित्तीय समस्याएं और मनोवैज्ञानिक दिक्कतों को बढ़ाया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News