पारस डिफेंस के आईपीओ को पहले दिन 16.57 गुना अभिदान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 10:17 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को निर्गम खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूर्ण अभिदान मिल गया। कंपनी के आईपीओ के प्रति खुदरा निवेशकों ने जबर्दस्त आकर्षण दिखाया है। पहले दिन कंपनी के आईपीओ को 16.57 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 170.7 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 71,40,793 शेयरों की पेशकश पर पहले दिन 11,82,91,695 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा निवेशकों के खंड को 31.36 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 3.77 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) खंड को एक प्रतिशत अभिदान मिला।
आईपीओ के तहत 140.6 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। वहीं 17,24,490 इक्विटी शेयरों के लिए बिक्री पेशकश लाई गई है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 165 से 175 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा था कि उसने एंकर निवेशकों से 51 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News