प्रधानमंत्री ने लोगों से उपहारों, स्मृति चिह्नों की नीलामी में भाग लेने का आग्रह किया

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 02:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी में भाग लेने का लोगों से आग्रह किया, जो उन्हें बीते वर्षों में मिले हैं। मोदी ने कहा कि इससे होने वाली आय ''नमामि गंगे'' पहल में उपयोग की जाएगी।

संस्कृति मंत्रालय द्वारा की जा रही ई-नीलामी में अधिकतम बोलियां भारत के ओलंपिक और पैरालंपिक सितारों के खेल उपकरणों के लिए लग रही हैं, जिनमें कृष्णा नागर और सुहास एल यथिराज के बैडमिंटन रैकेट, नीरज चोपड़ा का भाला और लवलीना बोरगोहेन के दस्ताने शामिल हैं।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बीते वर्षों में मुझे कई उपहार और स्मृति चिह्न मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है। इसमें हमारे ओलंपिक नायकों द्वारा दिए गए विशेष स्मृति चिह्न भी शामिल हैं। नीलामी में भाग लें।’’
उन्होंने कहा कि इस नीलामी से होने वाली आय ''नमामि गंगे'' पहल में इस्तेमाल की जाएगी।

नमामि गंगे मिशन का उद्देश्य गंगा नदी का संरक्षण और कायाकल्प करना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News