कोविड- 19 : पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 86 नए मामले, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 09:12 AM (IST)

पुडुचेरी, 17 सितंबर (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,25,256 हो गई है। यह जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलू ने दी।

उन्होंने बताया कि 5057 नमूनों की जांच के बाद नए मामलों की पहचान हुई। ये मामले पुडुचेरी (46), कराइकल (23), माहे (15) और यानम (2) में सामने आए हैं।

श्रीरामुलू ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 919 हो गई है, जिनमें से 158 अस्पतालों में हैं और 761 गृह पृथक-वास में हैं।

पिछले 24 घंटे में 129 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 1,22,509 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी की रहने वाली 68 वर्षीय एक महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 1828 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि संक्रमण दर 1.70 फीसदी है जबकि मृतकों एवं लोगों के स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.46 फीसदी और 97.81 फीसदी है।

विभाग ने अभी तक 38,207 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 23,005 कर्मियों का टीकाकरण किया है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 8.88 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News