हरियाणा : पुलिस भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में एक और गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़, 17 सितंबर (भाषा) हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले में दिल्ली से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी पर दो लाख रुपये का इनाम था।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान श्रीनगर के हजरतबल के नसीम बाग के रहने वाले मोहम्मद अफजल डार के रूप में हुई है।’’
पुलिस के मुताबिक खुफिया सूचना मिलने के बाद डार को दिल्ली हवाई अड्डे के नजदीक पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि पर्चा लीक मामले में अब तक कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पर्चा लीक मामले के संबंध में सात आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे। उनमें से कैथल में दो, फतेहाबाद और हिसार में एक-एक, जबकि करनाल में तीन मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि पर्चा लीक होने की खबरों के बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले महीने पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News