कई विपक्षी नेताओं का कटाक्ष: टीकाकरण को लेकर ‘इवेंट मैनेजमेंट’ मोड से बाहर निकले सरकार

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 09:08 AM (IST)

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) कांग्रेस और राजद के कुछ नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण की संख्या दो करोड़ से अधिक होने के बाद सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश के पास रोजाना के लक्ष्य से आगे निकलने की क्षमता है, लेकिन इसके लिए सरकार को ‘इवेंट मैनेजमेंट’ वाली शैली छोड़नी होगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी पीठ थपथपाते हुए प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि केंद सरकार ने पहले टीकों का ऑर्डर क्यों नहीं दिया और उसने महीनों तक एक त्रुटिपूर्ण खरीद नीति का अनुसरण क्यों किया? बहुत सारी जिंदगियां बचाई जा सकती थीं।’’
लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी को टीकाकरण के हमारे प्रदर्शन की तुलना करने के लिए एक मापदंड रखना चाहिए। अगर कोई एक पैमाना है तो भाजपा को चीन से तुलना करनी चाहिए। चीन में टीकाकरण की संख्या हमारे मुकाबले पांच गुना अधिक है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोविड की शुरुआत से ही भाजपा ने खुद का ढींढोरा पीटा और फिर उसके दावों को ही झटका लगा।’’
राजद नेता मनोज झा ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘‘ आज टीकाकरण की संख्या जिस स्तर पर पहुंची है, वो इस बात को रेखांकित करती है कि हमारे पास रोज के लक्ष्य को बढ़ाने की क्षमता है। सिर्फ ‘इवेंट मैनेजमेंट’ वाली शैली से मुक्त होने की जरूरत है।’’
उल्लेखनीय है कि भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की दो करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया।

को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में शाम पांच बजकर 27 मिनट तक 2,03,68,343 खुराकें दी गई हैं। देश में अब तक कुल 78.72 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News