ईडीएमसी, एसईसीआई ने रूफटॉप सौर बिजली परियोजनाओं के लिए समझौता किया

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 09:08 AM (IST)

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) और भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) ने साथ मिलकर रूफटॉप सौर बिजली परियोजनाओं के वास्ते स्थान चिह्नित करने और उनका क्रियान्वयन करने के लिए शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

अधिकारियों ने बताया कि ईडीएमसी के मुख्य अभियंता संदीप शर्मा और एसईसीआई के एक प्रतिनिधि ने इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

ईडीएमसी के आयुक्त विकास आनंद ने बताया कि रूफटॉप सौर बिजली परियोजनाओं के लिए जगह चिह्नित करना और उनका क्रियान्वयन करना, यही इस समझौते का लक्ष्य है।

इस परियोजना में नगर निगम की इमारतें... 220 स्कूल और 70 सामुदायिक भवन, अस्पताल, कार्यालय भवन आदि शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News