हरियाणा में पुलिसकर्मी पर गोलियां चलाने के मामले में वांछित अपराधी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 10:39 AM (IST)

चंडीगढ़, 16 सितंबर (भाषा) हरियाणा के रोहतक जिले में एक पुलिसकर्मी पर हमले में वांछित एक अपराधी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि रोहित रूहल उर्फ बच्ची को हरियाणा पुलिस के विशेष कार्यबल ने रोहतक के हिसार से गिरफ्तार किया। राहुल पानीपत का रहने वाला है और उसके सिर पर दो लाख रूपये का इनाम था।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि राहुल के पास से एक पिस्तौल और चार कारतूस जब्त की गयीं।
उन्होंने कहा, ‘‘ उसने (राहुल ने) अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले साल गुड़गांव में पुलिस निरीक्षक सोनू मलिक की हत्या करने की मंशा से उनपर गोलियां चलायी थी। निरीक्षक गंभीर रूप से तरह घायल हो गये थे। ’’
उन्होंने बताया कि राहुल का नाम अपहरण के एक मामले में भी सामने आया था। मामले की जांच चल रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News