एनएमसीजी ने बरेली में ''''''''सीवेज ट्रीटमेंट'''''''' इकाई के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 10:37 AM (IST)

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने उत्तर प्रदेश के बरेली में जल-मल शोधन इकाई (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण के लिए बृहस्पतिवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, त्रिपक्षीय रियायत समझौते पर एनएमसीजी के साथ ही उत्तर प्रदेश जल निगम और एनवाइरो इन्फ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने हस्ताक्षर किए। यह ठेका कुल 233.72 करोड़ रुपये की लागत पर दिया गया था।

इसके मुताबिक, इस परियोजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में 10 बोलीदाताओं ने भाग लिया था।

बरेली, गंगा नदी की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी राम गंगा के तट पर बसा एक प्रमुख शहर है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News