छात्र को कड़ा पहनने की अनुमति नहीं देने पर अल्पसंख्यक आयोग ने एनटीए से रिपोर्ट तलब की

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 10:28 AM (IST)

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बुधवार को कहा कि चंड़ीगढ़ में मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में एक सिख छात्र को ‘कड़ा पहनने की अनुमति नहीं दिए जाने’ के मामले में उसने केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) से तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है।

आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने सरकारी मॉडल स्कूल, सेक्टर 19-डी, चंडीगढ़ में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-नीट 2021 में एक अभ्यर्थी को कड़ा पहनने की अनुमति नहीं देने के संबंध में उसके पिता भूपिंदर सिंह की एक शिकायत पर संज्ञान लिया है। जबकि अन्य छात्रों को टेप फिक्सिंग के साथ चांदी का कड़ा पहनने की अनुमति दी गई थी।’’
उसने कहा कि आयोग ने चंडीगढ़ प्रशासन और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी से इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ही नीट का आयोजन करती है।

उल्लेखनीय है कि कड़ा सिख धर्म के पांच प्रमुख पवित्र प्रतीकों (पांच ककार) में से एक है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News