आईसीईए ने विशिष्टता केंद्र के लिए सीडीएसी से करार किया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 10:34 AM (IST)

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल उपकरण उद्योग निकाय आईसीईए ने ली-ऑयन आधारित उत्पादों के लिए विशिष्टता केंद्र (सीओई) बनाने को सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र के सीडीएसी, नोएडा के साथ करार किया है। इस करार का उद्देश्य एक दशक में वैश्विक बाजार में भारतीय कंपनियों की हिस्सेदारी को 30 प्रतिशत पर पहुंचाना है।

सीओई की स्थापना इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मेइटी) तथा उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सहयोग में की जाएगी।
सीओई में परीक्षण, एसएमई तथा उद्यमियों के लिए ढांचा होगा। साथ ही यह डिजाइन एवं परीक्षण के लिए परामर्श आधारित सेवाएं उपलब्ध कराएगा और निर्यात के लिए तैयार उत्पादों को डिजाइन करेगा।
उद्योग निकाय ने कहा कि विशिष्टता केंद्र में शोध एवं विकास टीमों तथा उद्योग के भागीदारों द्वारा 15 से अधिक उत्पादों मसलन पावर बैंक, ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम और वियरेबल को डिजाइन किया जाएगा।
आईसीईए ने कहा कि यह लिथियम-आयन बैटरी उत्पाद खंड में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से सही दिशा में उठाया गया कदम है।
आईसीईए के सदस्यों में एपल, फॉक्सकॉन, विस्ट्रान और शाओमी जैसी कंपनियां शामिल हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News