तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन तीन लाख लोगों को टीका देने का निर्देश दिया

punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 11:45 AM (IST)

तेलंगाना, 13 सितंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने प्रतिदिन तीन लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका देने के लिए विशेष अभियान चलाने के वास्ते स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है। टीके के उत्पादन में वृद्धि के चलते राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीका मिलने की उम्मीद है।
रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राव ने कहा कि राज्य में महामारी की स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाए ताकि भविष्य में लोगों को खतरे का सामना न करना पड़े। विज्ञप्ति में कहा गया, “मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तेलंगाना राज्य को कोरोना वायरस जनित माहमारी से बचाने के लिए प्रतिदिन तीन लाख लोगों को टीका देने के वास्ते विशेष अभियान चलाया जाए।”
अधिकारियों ने राव को जानकारी दी है कि राज्य में 18 साल से अधिक उम्र के 2.80 करोड़ अभ्यर्थी हैं। तेलंगाना में अब तक 1.42 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 53 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी गई है। अभी 1.38 करोड़ लोगों को टीका दिया जाना है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News