दिल्ली में रविवार को कोविड टीके की 11,000 से अधिक खुराक दी गई : बुलेटिन

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 10:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड टीके की 11,000 से अधिक खुराक लोगों को लगाई गई। को-विन पोर्टल के अनुसार, शहर में अभी तक टीके के कुल 1,50,22,686 खुराक दी जा चुकी हैं।

रविवार को ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केन्द्र बंद रहने के कारण आज दी गई खुराकों की संख्या कम रही।

पोर्टल के अनुसार, अभी तक टीके की कुल 1,50,22,686 खुराक लगायी गयी है जिनमें से 43,84,838 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

उसके अनुसार, 87.10 लाख से ज्यादा पुरुषों और 63.08 लाख से ज्यादा महिलाओं ने टीके की कम से कम एक खुराक लगवायी है।

टीका लगवाने वालों में ज्यादातर संख्या 18 से44 साल आयुवर्ग के लोगों की है। इस आयुवर्ग में 87.15 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया है जबकि 45 से 60 साल आयुवर्ग में 41.02 लाख लोगों ने टीका लगवाया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News