पंजाब के तरनतारन में भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी का आदेश

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 10:44 AM (IST)

चंडीगढ़, 11 सितंबर (भाषा) पंजाब सरकार ने शनिवार को तरनतारन के उपायुक्त को भारी बारिश से फसलों और घरों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए तत्काल विशेष गिरदावरी करने का आदेश दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

बारिश के कारण गांवो में पानी भर गया है और कसूर नाला लबालब हो गया है।

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव को पट्टी तहसील के खेमकरण क्षेत्र के कुछ गांवों में पानी की निकासी के कार्यों की निगरानी के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और उसके जल निकासी प्रभाग के एक उच्च स्तरीय दल को भेजने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने टीम को संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने का भी निर्देश दिया।

सिंह ने जिला प्रशासन से कहा कि वह अपने राहत और पुनर्वास दलों को भारी बारिश से होने वाली किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रखे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News